IPL 2025 Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल 3 जून को होगा. इससे पहले आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक खास आयोजन करने जा रहा है. इस प्रोग्राम के लिए भारत के तीनों सेना प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों सेना प्रमुख आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगे.

Continues below advertisement

IPL फाइनल में नहीं आएंगे तीनों सेना प्रमुख

बीसीसीआई, आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को सम्मान देने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोग्राम में तीनों सेनाओं और बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति होनी थी, जो कि अब नहीं होने वाली है. इसके साथ ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होंगे.

IPL 2025 Final में होगा क्या खास प्रोग्राम?

आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में तीनों सेना प्रमुखों के न होने के बावजूद भारतीय सेना के लिए एक खास कार्यक्रम होना तय है. आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में पॉपुलर सिंगर शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस हो सकती है, जिसमें राष्ट्रभक्ति के गीत सुनने को मिलेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को भी याद किया जाएगा.

Continues below advertisement

भारत के कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकवादियों पर वार किया. भारतीय सेना के किए इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए.

आईपीएल फाइनल में RCB

आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. वहीं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 1 जून को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा, जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो IPL Final में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें

फाइनल में पहुंची RCB, विराट कोहली की बहन की खुशी का नहीं रहा ठिकाना; कर डाला ये गजब पोस्ट