Fans Reaction Virat Kohli Retirement: विराट कोहली, अपने दौर के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे. भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे और मैच दर मैच रिकॉर्ड तोड़ने की तो जैसे उन्हें आदत लग चुकी थी. आखिरी कुछ सीरीज उनके लिए संघर्ष भरी रहीं. अपने टेस्ट करियर की अंतिम 3 सीरीज की 19 पारियों में विराट के बैट से सिर्फ 382 रन निकले थे. वहीं रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा के 5 दिन बाद ही विराट की संन्यास की घोषणा ने टीम इंडिया को भी झकझोरने का काम किया है.

एक तरफ सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने विराट के भारतीय क्रिकेट के प्रति योगदान की तारीफ की. दूसरी ओर विराट की अचानक रिटायरमेंट से फैंस अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने विराट पर तंज तक कस दिया कि विराट के कारण चमके खिलाड़ियों को अब कोई नहीं पूछेगा. वहीं किसी ने भावुक होकर कहा कि विराट को रिटायरमेंट वापस ले लेनी चाहिए क्योंकि उनकी टीम इंडिया को जरूरत है.

सोशल मीडिया पर काफी लोग विराट कोहली पर तंज कस रहे हैं. एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि आज रात 8 बजे पीएम मोदी विराट से आग्रह करने वाले हैं कि वो रिटायरमेंट वापस ले लें. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि विराट की अचानक रिटायरमेंट के पीछे BCCI का हाथ है.

 

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Retirement: 'ऐसा सफर जिस पर गर्व...', रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने किया भावुक पोस्ट