Reasons Of Delhi Capitals Lost Against SRH: दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 199 रनों पर सिमट गई. हालांकि, एक वक्त लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करने में कामयाब हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 131 रन था, लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों ने निराश किया.


इन बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को किया धूमिल...


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 44 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा ट्रस्टन स्टब्स 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. ललित यादव ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने 8 गेंदों पर 6 रनों का योगदान दिया. इस तरह ऋषभ पंत, ट्रस्टन स्टब्स, ललित यादव और अक्षर पटेल मिलकर 62 गेंदों पर महज 67 रन जोड़ सके. इन धीमी पारियों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की हार तय हो गई. हालांकि, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी, लेकिन बाकी के बल्लेबाज भुना नहीं सके.


जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने जगाई उम्मीद, लेकिन...


जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 22 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन ऋषभ पंत समेत बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. अब दिल्ली कैपिटल्स के 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. बहरहाल, यहां से दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें-


RCB ने जीता टॉस, सिराज और ग्रीन की वापसी, प्लेइंग XI देख हो जाएंगे हैरान


Devika Vaidya: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर ने रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर