Mankading History & ICC Rules: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया, लेकिन दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आखिरी खिलाड़ी को जिस तरह से 'मांकडिंग' आउट किया, वह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस वजह से 'मांकडिंग' पर दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन आज मह आपको बताएंगे 'मांकडिंग' का इतिहास और कौन-कौन बड़े दिग्गज इसका शिकार हो चुके हैं.


होता क्या है 'मांकडिंग'?
दरअसल, जब गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज के बाहर चला जाता है तो उसे 'मांकडिंग' रन आउट कहा जाता है. हालांकि, इसके लिए जरूरी शर्त है कि जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को 'मांकडिंग' किया हो तब तक गेंद फेंकी नहीं गई हो. साथ ही 'मांकडिंग' आउट रन आउट में गिना जाता है.


क्या है 'मांकडिंग' का इतिहास?
'मांकडिंग' का मामला पहली बार 13 दिसंबर, 1947 को सामने आया था. दरअसल, भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इसी तरीके से रनआउट किया था. हालांकि, उस वक्त वीनू मांकड की खूब आलोचना हुई थी, लेकिन तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने माकंड के रनआउट का समर्थन किया था. बहरहाल, अब इस तरह आउट होने की घटना को 'मांकडिंग' कहा जाता है. हालांकि, 'मांकडिंग' कोई ऑफिशियल नाम नहीं है.


आईसीसी का नियम क्या कहता है?
दरअसल, साल 2017 में 'मांकडिंग' पर नियम बनाया गया था. इस नियम के मुताबिक, गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने की अनुमति मिलेगी, लेकिन तब जब वह गेंद फेंकने का पूरी तरह अनुमान लगा चुका हो. अगर गेंदबाज उस वक्त नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने में असफल रहता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर देगा.


अब तक 'मांकडिंग' के शिकार बल्लेबाज-


टेस्ट फॉर्मेट में-
1. वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी, 1947-48


2. चार्ली ग्रिफिथ ने इयान रेडपाथ, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1968-69


3. इवेन चैटफील्ड ने डेरेक रान्डेल, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1977-78


4. सिकंदर बख्त ने एलन हर्स्ट, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1978-79


वनडे फॉर्मेट में-
1. ग्रेग चैपल ने ब्रायन लकहर्स्ट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1974-75


2. दीपक पटेल ने ग्रांट फ्लावर, जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 1992-93


3. कपिल देव ने पीटर कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पोर्ट एलिजाबेथ, 1992-93


4. सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन, 2014


T20 फॉर्मेट में-
1. आमिर कलीम ने मार्क चैपमैन, हांगकांग बनाम ओमान, 2016 एशिया कप क्वालीफायर, 2016


2.  रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 2019, मार्च 2019


3. दौलत जादरान ने नूर अली जादरान, काबुल ईगल्स बनाम मिस ऐनक नाइट्स, शापेजा क्रिकेट लीग, सितंबर 2020


ये भी पढ़ें-


INDA vs NZA 2022: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, वनडे क्रिकेट में 4 बार कर चुके हैं यह कारनामा


BCCI Elections Schedule: बीसीसीआई को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, 18 अक्टूबर को मुंबई में होंगे चुनाव