Kamran Akmal On Rameez Raja: एशिया कप 2022 फाइनल मैच में श्रीलंका से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर काफी सवाल उठे. पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने टीम मैनेजमेंट पर पक्षपात का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने कप्तान बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल का मानना है कि टीम में खिलाड़ियों के साथ पक्षपात हो रहा है, जबकि टीम मैनेजमेंट और कप्तान अपने फेवरेट खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं.


'जब मैं खेलता था उस वक्त ऐसा नहीं होता था'


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल कहते हैं कि यह महज पाकिस्तान टीम में नहीं हो रहा है, यह घरेलू क्रिकेट में भी धड़ल्ले से हो रहा है. इससे आने वाले वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान होगा. कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा की भी तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब मैं खेलता था उस वक्त ऐसा नहीं होता था. टीम मैनेजमेंट बढ़िया टीम बनाने पर काम करती थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि इसके लिए महज कप्तान जिम्मेदार हैं, इसमें बाकी लोगों का भी योगदान है.


'टीम मैनेजमेंट में आपसी तालमेल का अभाव'


कामरान अकमल का मानना है कि टीम मैनेजमेंट में आपसी तालमेल का अभाव है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी अहंकारी हैं और उन्हें लगता है कि वह हमेशा पीसीबी में रहेंगे. कामरान अकमल कहते हैं कि मैंने देखा है कि सारा दोष खिलाड़ियों के साथ जोड़ दिया जाता है, टीम मैनेजमेंट उस पर काम नहीं करता है. पिछले तीन कोच ने खिलाड़ियों को दोषी ठहराया, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया कि हमारे फैसले गलत थे. वहीं, इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा पर भी जमकर बरसे.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: Axar Patel को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं रोहित शर्मा, गेंदबाजी की जमकर की तारीफ


Deepti Sharma के रन आउट करने पर हरमनप्रीत ने दी प्रतिक्रिया, सपोर्ट में कही दिल खुश कर देने वाली बात