Mumbai Indians Women: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ होगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस महिला टीम ने भी अपनी टीम के कप्तान के नाम का ऐलान करने के साथ हरमनप्रीत कौर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च कर दिए थे.


हरमनप्रीत कौर का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम की कप्तान होने के साथ बेहद ही अहम खिलाड़ी भी हैं. हाल में ही समाप्त हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हरमनप्रीत कौर ने अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंचने वाली पुरुष और महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी भी बन गईं थीं.






हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाए जाने के मौके पर इस फ्रेंचाइजी की मालिक नीता अंबानी ने कहा कि हमें हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बनाते हुए काफी खुशी हो रही है. राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कई रोमांचक जीत टीम को दिलाई है. मुझे पूरा विश्वास है शार्लोट और झूलन के समर्थन से हमारी टीम भी मैदान पर बेहतर खेल दिखाने में सक्षम होगी.


मुंबई इंडियंस की टीम में नताली सिवर और हेली मैथ्यूज जैसी धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद


WPL 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस महिला टीम को लेकर बात की जाए की जाए तो उसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर और यास्तिका भाटिया जैसी अहम भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं. इसके अलावा टीम के पास विदेशी सितारों के रूप में नताली सिवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और एमेलिया केर मौजूद होंगी.


मुंबई इंडिया महिला टीम को अपना पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स के खिलाफ 4 मार्च को मुंबई के ही डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलना है. इसके बाद टीम सीजन में अपना दूसरा मुकाबला 6 मार्च को आरसीबी महिला टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी जिसकी कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं.