Latest ICC Test Bowler Rankings: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग के लेटेस्ट अपडेट के बाद पहला स्थान हासिल कर लिया है. पिछले हफ्ते जब इस रैंकिंग को अपडेट किया गया था तो उस समय इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहला स्थान हासिल किया था. अब अश्विन ने एंडरसन को हटाते हुए 864 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. अश्विन लगभग 8 सालों के बाद टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान पाने में कामयाब हो सके हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में रविचंद्रन अश्विन का गेंद से शानदार फॉर्म देखने को मिला है जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इस समय दोनों ही टीमों के बीच में इंदौर के मैदान पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 109 रन बनाकर सिमट गई है.


रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर टेस्ट मैच में कंगारू टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के साथ उन्हें 91 रनों पर समेटने में अहम भूमिका अदा की थी. उनके इस गेंदबाजी स्पेल की वजह से भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब हासिल की थी.


जडेजा ने भी 1 स्थान की लगाई छलांग


शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा का भी गेंद और बल्ले दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. इसका लाभ उन्हें जहां आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में मिला जिसमें वह नंबर 1 के पायदान पर काबिज हैं. वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भी जडेजा ने एक साथ की छलांग लगाते हुए 8वां स्थान हासिल किया है. इस समय जडेजा के कुल 763 रेटिंग अंक हैं.


टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें नंबर 2 के पायदान पर अब जेम्स एंडरसन हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस जो लंबे समय तक नंबर 1 गेंदबाज बने रहे थे वह रैंकिंग में खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: क्यों सवालों के घेरे में आई इंदौर की पिच? जानिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने क्या कहा