Haris Rauf In BBL 2023-24: हारिस रऊफ को आखिरकार बिग बैश लीग (BBL) खेलने की परमिशन मिल गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को उन्हें ऑस्ट्रेलिया की इस फ्रेंचाइजी लीग के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया. इसी के साथ उन कयासों पर विराम लग गया, जिनमें कहा जा रहा था कि हारिस रऊफ द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने से मना करने के कारण उन्हें BBL खेलने के लिए NOC मिलने में दिक्कत हो सकती है.


दरअसल, हारिस रऊफ ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट दौरे पर जाने वाली टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने वर्क लोड और फिटनेस का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया न जाने का फैसला किया था. उनके इस फैसले पर जमकर बवाल भी मचा था. चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने रऊफ के इस फैसले को गलत बताया था और यह धमकी तक दे डाली थी कि जो भी खिलाड़ी पाकिस्तान टीम को प्राथमिकता नहीं देता है, उसे हम भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं करेंगे.


वहाब रियाज के इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा था कि PCB अब ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश के लिए रऊफ को इतनी आसानी से NOC नहीं देगी लेकिन PCB ने इस तरह की चर्चाओं को गलत साबित करते हुए रऊफ के साथ तकरार खत्म कर ली. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से नाम वापस खींचने के कारण रऊफ को कारण बताओ नोटिस जरूर भेजा गया है. यानी रऊफ को अब बताना होगा कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए खेलने से मना क्यों किया.


रऊफ के साथ इन्हें भी मिली NOC
हारिस रऊफ के साथ ही जमान खान और ओसामा मीर को भी बिग बैश खेलने के लिए सोमवार को NOC मिल गई. यह तीनों खिलाड़ी अब 28 दिसंबर तक बिग बैश में खेल सकेंगे. जनवरी में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए इन्हें पूरी लीग खेलने की परमिशन नहीं है. बता दें कि बिग बैश का नया सीजन 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है.


यह भी पढ़ें...


AUS vs PAK: 'ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे बल्लेबाज लेकिन हम भी कम नहीं', टेस्ट सीरीज के पहले सरफराज का बयान