Suryakumar Yadav On Captaincy: भारतीय टीम ने रविवार (3 दिसंबर) को हुए टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंत दमदार अंदाज में किया. भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पटखनी दी. सूर्यकुमार यादव के लिए यह बतौर कप्तान पहली सीरीज थी. अपनी पहली सीरीज में ही उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दिलाई. यहां सबसे खास बात यह कि यह जीत उन्हें कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में मिली.


इस पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ी बेहद सकारात्मक रवैये के साथ खेलते हुए नजर आए. क्रिकेट के जानकार इसके लिए सूर्या की कप्तानी को भी सराह रहे हैं. खुद सूर्या भी बतौर कप्तान अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत से बेहद खुश हैं. मैच के बाद उन्होंने इस सीरीज के कुछ खास अनुभव शेयर किए.


बीसीसीआई ने इस मुकाबले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सूर्या कह रहे हैं, 'निश्चित तौर पर सीरीज जीतने के बाद बेहद अच्छा महसूस होता है. और फिर जब आप कप्तान हो तो यह फिलिंग्स लाजवाब होती है. ये मेरी लाइफ में एक नया एंगल है.'


सीरीज में बतौर कप्तान मिले अनुभव को शेयर करते हुए सूर्या कहते हैं, 'हर कोई कहता है कि टी20 गेम बल्लेबाजों का खेल है. बल्लेबाज आपको मैच जरूर जीता सकते हैं लेकिन सीरीज आपको गेंदबाज जीताते हैं.' 






भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को गेंदबाजों ने ही वापसी कराई थी. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक वक्त जीत के लिए 41 गेंद पर महज 59 रन बनाने की दरकार थी. टीम के पास 7 विकेट भी बाकी थे. यहां पर अक्षर पटेल ने टिम डेविड को पवेलियन भेज भारत के लिए मौका बनाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बनाने में कामयाब रहे. 17वें ओवर में मुकेश कुमार ने दो विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. इसके अलावा इस श्रृंखला में 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' का खिताब भी गेंदबाज को ही मिला. रवि बिश्नोई 9 विकेट लेकर यह अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे.


यह भी पढ़ें...


Wasim Akram: 'हर तीन मिनट बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस न किया करो', वसीम अकरम ने पीसीबी को दे डाली तीन-चार सलाह