Hardik Pandya's Captaincy Condition: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है. लोगों की नज़रों में ये फैसला भले रातों-रात हुआ हो, लेकिन अंदर की सच्चाई कुछ और ही है. हार्दिक को कप्तान बनाने का प्लान पुराना था. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हार्दिक पांड्या कप्तानी की शर्त पर ही मुंबई इंडियंस में वापस आए थे. मुंबई में वापसी से पहले हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. 


'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी को लेकर शर्त रखी थी कि वो तभी एमआई में आएंगे, जब उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी. 


चीज़ें प्लान के मुताबिक चलीं. पहले हार्दिक ने मुंबई इंडिंयस में वापसी की और फिर बीते शुक्रवार (15 दिसंबर) उन्हें आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान घोषित कर दिया गया, लेकिन लोगों इस तरह दिखाया गया कि ये फैसला तुरंत हुआ. 


हार्दिक ने मुंबई से की शुरुआत, दो साल रहे गुजरात के कप्तान


हार्दिक पांड्या ने 2015 में आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस की ओर से किया. 2021 तक वो मुंबई का हिस्सा रहे. लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया और कप्तान बना दिया. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहले ही सीज़न में चैंपियन बनाया और फिर दूसरे सीज़न में गुजरात टाइटंस हार्दिक की कप्तानी में रनरअप रही. 


अब तक ऐसा रहा हार्दिक का आईपीएल करियर 


हार्दिक अब तक अपने करियर में 123 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 115 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.38 की औसत और 145.86 के स्ट्राइक रेट से 2309 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा 81 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 33.26 की औसत से 53 विकेट चटका लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Year Ender 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड से लेकर IPL में संदीप शर्मा तक, यहां देखिए इस साल के 'बेस्ट' कैच