ENGW vs INDW Test: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. मुकाबले में मेज़बान भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों की बड़ी हार दी. ये महिला टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. पांच दिनों के टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को तीसरे ही दिन हरा दिया. मुकाबले के तीनों ही दिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लिश टीम पर हावी दिखी. 


भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 428 रन बोर्ड पर लगाए. फिर पहली पारी के लिए उतरी इंग्लैंड को 136 रनों पर समेट दिया. फिर दूसरी इनिंग में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 131 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने इंग्लैंड के सामने 479 रनों का टागरेट दिया था, जिसके आगे इंग्लैंड सिर्फ 131 रनों पर धव्सत हो गई.


शुरुआत से लेकर आखिर तक ऐसा रहा पूरे टेस्ट का हाल 


पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 428 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए शुभा सतीश ने सबसे ज़्यादा 69 रन बनाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 68, दीप्ति शर्मा ने 67 और  यास्तिका भाटिया ने 66 रन बनाए. फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को भारतीय बॉलर्स ने 136 रनों पर समेट दिया. इस दौरान दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट से अपने नाम किए. इसके अलावा स्नेहा यादव ने 2 विकेट अपने खाते में डाले. वहीं पूजा वस्त्राकर और रेनुका सिंह को 1-1 सफलता मिली.


फिर दूसरी पारी के लिए बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 186 रन बोर्ड पर लगाए और पारी घोषित कर दी. इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 479 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 27.3 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा दूसरी पारी में भी चमकी और उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर को 3 सफलताएं मिलीं. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़  ने 2 और रेनुका  ठाकुर ने 1 विकेट अपने खाते में डाले. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA ODI Series: कल से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानें शूड्यूल, मैच टाइमिंग और वेन्यू समेत फुल डिटेल्स