Hardik Pandya ODI Captain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहले वनडे में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते गैर मौजूद रहेंगे, ऐसे में हार्दिक पांड्या भारत की वनडे टीम को लीड करेंगे. वैसे, अब तक हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी रिकॉर्ड लाजवाब रहा है लेकिन अब वह पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे ऐसे में उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी.


हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए पहली बार में ही अपनी टीम को चैंपियन बना दिया था. इसके फौरन बाद जून 2022 में उन्हें आयरलैंड दौरे पर भारत की टी20 टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. तब से लेकर अब तक पांड्या ने 11 मैचों में भारत की कप्तानी की है और इनमें 8 में टीम इंडिया को जीत मिली है. यानी पांड्या का टी20 क्रिकेट में कप्तानी रिकॉर्ड काबिल-ए-तारीफ रहा है.


वनडे में हार्दिक के सामने क्या रहेंगे चुनौतियां?



  • 20 ओवर और 50 ओवर के फॉर्मेट में जमीन-आसमान का अंतर है. पांड्या खुद बतौर ऑलराउंडर टी20 क्रिकेट में वनडे के मुकाबले ज्यादा सफल रहे हैं. वह भारत की वनडे स्क्वाड का नियमित हिस्सा भी नहीं रहे हैं. ऐसे में पहले तो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बतौर ऑलराउंडर वनडे टीम में फिट होना होगा.

  • बतौर कप्तान हार्दिक की दूसरी सबसे बड़ी चुनौती टीम इंडिया की प्लेइंग-11 चुनना होगा. टीम इंडिया के लिए 17 में से 11 खिलाड़ी चुनना हार्दिक के लिए आसान नहीं होगा. क्या वह केएल राहुल को अपनी प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाएंगे, यह भी एक बड़ा सवाल होगा. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर्स में भी उनके लिए चयन पेचिदा रहने वाला है. उनके पास यहां वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे विकल्प हैं. फिर बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भी यहां उपलब्ध होंगे. ऐसे में इन पांच में से किन्हीं दो या तीन का चयन हार्दिक के लिए आसान नहीं होगा.

  • हार्दिक के लिए तीसरे सबसे बड़ी चुनौती विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी. हार्दिक ने अब तक टी20 क्रिकेट में जितनी भी टीमों के सामने कप्तानी की है, वह ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कमजोर ही रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की वनडे स्क्वाड में एक से बढ़कर एक दिग्गज प्लेयर हैं, जिनका सामना आसान नहीं होगा. बल्लेबाजी में जहां हार्दिक को डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, मैक्सवेल और स्टोयनिस जैसे खिलाड़ियों को रोकने के लिए खास रणनीति तैयार करनी होगी. वहीं, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों का सामना भी करना होगा.

  • हार्दिक के सामने एक चतुर कप्तान भी होंगे, जिन्हें वनडे क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. दरअसल, पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, जो पहले भी 51 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल चुके हैं. हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट में अनपेक्षित जीत दिला दी थी.


यह भी पढ़ें...


Test Records: टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीन गेंदबाजों ने लिए हैं 100 से ज्यादा विकेट, ऐसी है यह टॉप बॉलर्स की लिस्ट