PLS 2023 Qualifier, Lahore Qalandars vs Multans Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का क्वालिफायर मैच 15 मार्च खेला जाएगा. यह मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच गद्दाफी स्टेडियम में होगा. पीएसएल 2023 में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लाहौर कलंदर्स की टीम 10 मैच में से 7 जीतने में सफल रही. वहीं मुल्तान सुल्तांस ने 10 में से 6 मैच जीते. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 14 के साथ लाहौर पहले नंबर पर रहा. जबकि 12 पॉइंट्स के साथ मुल्तान की टीम दूसरे स्थान पर रही. वहीं अगर क्वालिफायर मैच की बात की जाए तो दोनों  टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. आइए आपको दोनों टीमों के अंतिम चार में पहुंचने के सफर के बारे में बताते हैं. 


पीएसएल 2023 में लाहौर का सफर


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में लाहौर कलंदर्स ने जीत के साथ आगाज किया. 13 फरवरी को उसने मुल्तान सुल्तांस पर 1 रन से जीत दर्ज की. 19 फरवरी को कराची किंग्स के खिलाफ उसे 67 रन से हार मिली. इसके बाद लाहौर ने लगातार 5 मैच जीते. इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रन से, पेशावर जाल्मी को 40 रन से, इस्लामाबाद यूनाइटेड को 110 रन से, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 17 रन से और मुल्तान सुल्तांस को 21 रन से शिकस्त दी. इसके बाद 7 मार्च को पेशावर जाल्मी ने उसे 35 से हराया, जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ लाहौर कलंदर्स ने 119 रन से जीत दर्ज की. वहीं 12 मार्च को कराची किंग्स ने लाहौर को 86 रन से शिकस्त दी. इस तरह लाहौर कलंदर्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई.  


पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस का सफर


पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस के सफर की शुरुआत हार से हुई. 13 फरवरी को पहले मुकाबले में उसे लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से हराया. 15 फरवरी को मुल्तान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से मात दी. इसके बाद अगले तीन मुकाबले मोहम्मद रिजवान की टीम जीतने में सफल रही. इस दौरान लाहौर ने पेशावर जाल्मी को 56 रन से, इस्लामाबाद यूनाइटेड को 52 रन से और कराची किंग्स 3 रन से हराया. फिर लाहौर की टीम अगले 3 मैच लगातार हारी. इस बीच उसे कराची किंग्स ने 66 रन से, लाहौर कलंदर्स ने 21 रन से और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2 विकेट से हराया. 10 मार्च को खेले गए मैच में लाहौर जीत की पटरी पर लौटा तब उसने पेशावार जाल्मी को 4 विकेट से हराया. वहीं अपने अंतिम मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर 9 रन से जीत दर्ज की. इस प्रकार मुल्तान सुल्तांस ने अंतिम चार में पहुंचने का सफर तय किया. 


यह भी पढ़ें:


MI-W Vs GG-W WPL 2023 Live Streaming: मुंबई इंडियंस की गुजरात जायंट्स से टक्कर, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच