IND vs IRE 2nd T20 : भारत और आयरलैंड (Ireland vs India) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs Ireland 2nd T20) मंगलवार को दी विलेज, डबलिन में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले को 4 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम की. इससे पहले इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया था. आखिरी मैच में जीत के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 3 भारतीय कप्तानों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.


इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले 9वें कप्तान हैं. उनसे पहले आठ दिग्गज टी20 में भारत की कमान संभाल चुके हैं. दूसरे टी20 में जीत दर्ज करने के साथ ही हार्दिक दो टी20 मुकाबले जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया 1-1 टी20 मैच जीती है. ऐसे में आखिरी मैच जीतते ही पांड्या ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है.


टी20 में बतौर कप्तान भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड



  • वीरेंद्र सहवाग: मैच 1 (जीत- 1 , हार- 0)

  • एमएस धोनी: मैच 72 (जीत- 41 , हार- 28)

  • सुरेश रैना: मैच 3 (जीत- 3 , हार- 0)

  • अजिंक्य रहाणे: मैच 2 (जीत- 1 , हार- 1)

  • विराट कोहली: मैच 50 (जीत- 30 , हार- 16)

  • रोहित शर्मा: मैच 28 (जीत- 24 , हार- 4)

  • शिखर धवन: मैच 3 (जीत- 1 , हार- 2)

  • ऋषभ पंत: मैच 5 (जीत- 2 , हार- 2)

  • हार्दिक पांड्या: मैच 2 (जीत- 2, हार- 0)


ये भी पढ़ें...


Watch: आयरलैंड में 'सोना कितना सोना है' गाने पर Dhanshree Verma ने किया शानदार डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो


IND vs IRE: हार्दिक पांड्या में नजर आई एमएस धोनी की झलक, सीरीज जीतने के बाद उमरान मलिक को थमाई ट्रॉफी