Harbhajan Singh Reacts: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ भी शिकस्त मिली. इन दो हार के बाद टीम इंडिया एशिया कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सवाल टीम इंडिया की स्क्वाड और प्लेइंग इलेवन सिलेक्शन को लेकर उठ रहे हैं. सवाल उठाने वालों में सबसे पहला नाम हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हार होते ही टीम इंडिया से चार सवाल पूछ डाले.


हरभजन ने एक ट्वीट में लिखा है, 'उमरान मलिक (150+ स्पीड) कहां हैं?, दीपक चाहर (टॉप स्विंग बॉलर) वहां क्यों नहीं थे? मुझे बताइयेगा कि ये खिलाड़ी टीम के योग्य थे या नहीं? दिनेश कार्तिक को लगातार मौके क्यों नहीं मिल रहे? मैं निराश हूं.'






स्क्वाड में थे महज तीन तेज गेंदबाज
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 की स्क्वाड में केवल तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी थी. इनमें भी आवेश खान के चोटिल होने के बाद भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ही बच गए थे. हार्दिक पांड्या ने तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई. स्क्वाड के ऐलान के वक्त भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने इसमें कम से कम एक और तेज गेंदबाज शामिल करने की जरूरत बताई थी. इसके साथ ही शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को स्क्वाड से बाहर रखने को भी गलत बताया गया था.


ज्यादा प्रयोग ले डूबा!
टीम इंडिया के लगातार प्रयोग और प्लेइंग-11 में बार-बार बदलाव को भी एशिया कप में बैक टू बैक हार के बड़े कारणों में गिना जा रहा है. शुरुआती दो मुकाबलों में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला. इसके बाद उन्हें बाहर कर ऋषभ पंत को शामिल किया गया, जबकि वर्तमान में पंत की तुलना में कार्तिक अच्छी लय में हैं. इसके साथ ही कभी रवि बिश्नोई तो कभी आर अश्विन के साथ मैदान में उतरने की टीम इंडिया की रणनीति भी समझ से परे रही है.


यह भी पढ़ें...


Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके


Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'