IND vs SL: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka) ने टीम इंडिया (Team India) पर एक अहम जीत दर्ज की. सुपर-4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका का एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचना भी लगभग तय हो गया है. इस खास जीत के बाद लंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) बेहद उत्साहित दिखे. जीत के बाद उन्होंने अपने गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी की जमकर तारीफ की.


शनाका ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में गजब का आत्मविश्वास नजर आ रहा है. हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. दिलशान और तीक्षणा को इसके लिए श्रेय जाता है. इसके बाद बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया. भारतीय पारी खत्म होने के बाद हमने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा की थी. हम जानते थे कि हम क्या कर सकते हैं. पाथुम और कुसल ने बेहद अच्छी शुरुआत दी और फिर राजपक्षा और मैंने बाकी काम कर दिया.'


श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज ने जड़ी फिफ्टी
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 72 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 34 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया. श्रीलंका की ओर से दिलशान ने 3 बड़े विकेट चटकाए. इसके बाद श्रीलंकाई ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर काफी हद तक भारत से मैच छीन लिया. दोनों ओपनर्स अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हुए. आखिरी में भानुका राजपक्षा और दसुन शनाका ने 64 रन की नाबाद साझेदारी कर श्रीलंका को इस अहम मुकाबले में जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें...


Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके 


Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'