Tamil Nadu Premier League 2023: आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं. साई सुर्दरशन IPL 2023 के फाइनल मैच में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने गुजरात के लिए 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 


तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मचा रहे हैं धमाल


साई सुदर्शन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लाइका कोवई किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. बाएं हाथ के साई सुदर्शन लीग में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. सुर्दशन ने अब तक तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चार पारियां खेली हैं और हर पारी में उन्होंने 50 प्लस स्कोर बनाया है. एक मैच में उन्होंने 90 का आंकड़ा छुआ है. इसके अलावा दो पारियों में उन्होंने 80 रनों का आंकड़ा पार किया और एक पारी में नाबाद 64 रन बनाए. 


लीग में खेलते हुए सुदर्शन ने अपनी पहली पारी में 45 गेंदों में 86, दूसरी पारी में 52 गेंदों में 90, तीसरी पारी में 43 गेंदों में 64* और चौथी पारी में 41 गेंदों में 83 रन बनाए. सुदर्शन मौजूदा वक़्त में टूर्नामेंट के हाई स्कोरर हैं. उन्होंने 4 पारियों में 82.33 की औसत और 169.18 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 247 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 9 छक्के निकले हैं. 


आईपीएल 2023 में मचाया था धमाल


साई सुदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने 8 मैचों में 51.71 की औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. 


बता दें कि गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक वे 13 मैच खेल चुके हैं, जिमसें उन्होंने 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan: शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर पर मंडरा रहा खतरा? एक बार फिर टीम इंडिया से हुए नजरअंदाज