ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार थे तभी ये खबर आई जहां ये कहा गया कि अब वो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नहीं जा सकते क्योंकि उनकी कोहनी की सर्जरी होनी है. मैक्सवेल को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज डार्ची शॉर्ट रिप्लेस करेंगे. बता दें कि पिछले साले के अक्टूबर के महीने में मैक्सवेल ने ब्रेक इसलिए लिया था जिससे वो अपनी मानसिक स्वास्थय का इलाज करवा सके.


मैक्सवेल की कोहनी की सर्जरी इसी गुरूवार को होनी है. ऐसे में वो क्रिकेट से 6 या 8 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा है कि, मैक्सवेल के सर्जरी की बात सुनकर हम काफी निराश हैं. क्योंकि पहले हम उनका इंतजार टी20 और फिर वनडे के लिए कर रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

बता दें कि मैक्सवेल को ये दर्द बिग बैश लीग के दौरान हुआ था. और अब उनकी सर्जरी होगी. मैक्सवेल ने एक बयान में कहा कि मैं काफी निराश हूं कि मेरे साथ ऐसा हुआ. मैं काफी आत्मविश्वास में था कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाला हूं लेकिन कोहनी के कारण मै ऐसा नहीं कर सकता और मुझे सर्जरी करवानी होगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 21 फरवरी से होना है जहां जोहानिसबर्ग में पहला टी20 खेला जाना है.