हेनरी निकोल्स के 103 गेंदों में 80 रनों की पारी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के 28 में 58 रनों की तेज पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत पर बेहतरीन 5 विकेट से जीत दर्ज कर लिया है. टीम इंडिया ने जहां न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था तो वहीं न्यूजीलैंड ने ये बदला अच्छे तरीके से वनडे में 3-0 से वाइटवॉश कर बराबर कर दिया. भारत के साथ ऐसा पिछली बार 1989 में हुआ था. उस दौरान टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कम यानी की 3 वनडे मैचों की सीरीज हार गई थी.


विरोधी टीम ने जब भारत के खिलाफ किया वाइटवॉश (3+वनडे)

0-5- वेस्टइंडीज- 1983/84

0-5 वेस्टइंडीज- 1988/89

0-3 न्यूजीलैंड- 2019/20

टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी साल 2006/07 में 0-5 से सीरीज हार गई थी. यहां एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

क्लीन स्वीप 3 से ज्यादा मैचों में

5-0- वेस्टइंडीज- 1983/84

5-0 वेस्टइंडीज- 1988/89

4-0 दक्षिण अफ्रीका- 2006-07

3-0 न्यूजीलैंड- 2020

बता दें कि कल के मैच में केएल राहुल ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ा और टीम इंडिया को 296 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया. केएल राहुल ने 113 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके, दो छक्के शामिल थे.