Gautam Gambhir On Rohit Sharma: भारतीय रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार विपक्षी टीम के कप्तान और गेंदबाजों की नींद हराम की. लेकिन इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर की रातों की नींद खराब की. इस बात का खुलासा खुद गौतम गंभीर ने किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौतम गंभीर रोहित शर्मा के बारे में बातें कर रहे हैं.


रोहित शर्मा कैसे गौतम गंभीर की नीदें उड़ाते थे?


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गौतम गंभीर अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब उनकी रातों की नींदें वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल या फिर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि रोहित शर्मा उड़ाते थे. यानी, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स से खतरनाक बल्लेबाज बताया है. अब सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


'रोहित शर्मा के लिए एक रात पहले से ही सोचना पड़ता था अगर ये प्लान...'


इस वीडियो में गौतम गंभीर आगे कह रहे हैं कि 'मैं जब भी विजुअल्स देखता था, मैं कहता ठीक है प्लान ए बढ़िया है. लेकिन रोहित शर्मा के लिए एक रात पहले से ही सोचना पड़ता था अगर ये प्लान नहीं काम किया तो क्या होगा. सुनील नरेन अगर अपने 4 ओवर शुरुआत में ही खत्म कर चुके हैं तो कौन ओवर करेगा. सुनील के ओवर खत्म हो चुके हैं और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं तो वो एक ओवर में 30 रन भी बना सकते हैं'. दरअसल, यह कोई पहला अवसर नहीं है जब गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को बेहद खतरनाक बल्लेबाज बताया है. इससे पहले भी वह कई बार रोहित शर्मा के अंदाज की तारीफ कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Sarfaraz Khan Profile: आजमगढ़ घर तो कश्मीर में ससुराल... टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे सरफराज खान की फैमिली में कौन-कौन है?


IND vs ENG: क्या रिटायर हर्ट होने के बाद यशस्वी जयसवाल फिर बैटिंग करने आएंगे? अनिल कुंबले ने दिया चौंकाने वाला जवाब