Anil Kumble On Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक बनाया. लेकिन यह बल्लेबाज 133 गेंदों पर 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. बहरहाल, इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यशस्वी जयसवाल रिटायर हर्ट होने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरेंगे? यशस्वी जयसवाल के दोबारा बल्लेबाजी करने के सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने. अनिल कुंबले ने बताया कि क्या यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे?


'यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे'


पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले और इंग्लैंड के क्रिकेटर निक नाइट का मानना है कि तीसरे दिन रिटायर हर्ट होने वाले यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे. अनिल कुंबले ने कहा कि यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे. पहली बार फिजियो आए, जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने लगा, लेकिन इसके बाद वह बल्लेबाजी को जारी नहीं रख सके. लिहाजा, मुझे लगता नहीं कि यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे.


'आप नहीं चाहेंगे आपकी वजह से आपका साथी खिलाड़ी आउट हो जाएं...'


अनिल कुंबले कहते हैं कि आप नहीं चाहेंगे आपकी वजह से आपका साथी खिलाड़ी आउट हो जाएं. इस तरह की साझेदारियों में ऐसी चीजें होती है. यशस्वी जयसवाल के साथ दूसरे छोड़ पर शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर आप सिंगल नहीं दौड़ पा रहे हैं या फिर स्ट्राइक बदलने में संघर्ष कर रहे हैं तो फिर साथी खिलाड़ी दबाव बढ़ जाता है. लिहाजा, मुझे नहीं लगता कि अब यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे. साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहेगी कि यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: राजकोट टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ हुई मजबूत, यशस्वी जयसवाल ने बढ़ाई अंग्रेजों की परेशानी


Sarfaraz Khan Profile: आजमगढ़ घर तो कश्मीर में ससुराल... टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे सरफराज खान की फैमिली में कौन-कौन है?