India Tour Of Bangladesh: न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 1-0 से हराया. वहीं, वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब इस भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे मैचों के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा.


रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी


दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बांग्लादेश दौरे के लिए इन खिलाड़ियों की वापसी हुई है. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, इस भारतीय टीम के इस दौरे की बात करें तो पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.


ढ़ाका में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच 


भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के दो वनडे मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जबकि तीसरा मैच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज की शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. वहीं इस पूरे दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर होने वाले सभी मैचों को आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं सोनी के अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी फ्री में इस दौरे के हर मैच का आनंद उठा सकेंगे.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम-


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.


ये भी पढ़ें-


PAK vs ENG Test: इंग्लैंड के ओपनर्स ने टेस्ट मैच में किया T20 जैसा धमाका, पहले सेशन में ही खास रिकॉर्ड किया अपने नाम


IND vs BAN: रोहित शर्मा एंड कंपनी आज पहुंचेगी ढाका, शिखर धवन-वाशिंगटन सुंदर शुक्रवार को होंगे टीम में शामिल