Darren Sammy's Excitement: वेस्टइंडीज़ ने बीते रविवार (28 जनवरी) ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 08 रनों से हराया था. वेस्टइंडीज़ के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही थी क्योंकि उन्होंने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर टेस्ट हराया था. वेस्टइंडीज़ की इस जीत को देख टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी कुछ ज़्यादा ही एक्साइटेड हो गए. सैमी के एक्साइटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि डैरन सैमी टीवी पर मुकाबला देख रहे होते हैं और जैसे शमर जोसेफ हेज़लवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट ले हैं, वैसे ही सैमी के अंदर एक अलगी ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. सैमी काफी तेज़ी से चिल्लाते हैं. सैमी अपनी टीम को जीतता देख खुशी से फूले नहीं समाते हैं. वो इतना एक्साइटेड हो जाते हैं कि बेड पर रखा हुआ लैपटॉप उनके सिर पर लग जाता है. लैपटॉप लगने के बाद वो फिर से चिल्लाने लगते हैं. 






ब्रायन लारा और कार्ल हूपर के भी निकल आए थे आंसू


वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ब्रायन लारा कॉमेंट्री बॉक्स में एडम गिलक्रिस्ट के साथ मौजूद थे. अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत देख लारा भी खुद को काबू नहीं कर पाते हैं और उनकी आंख से आंसू छलक आते हैं.  इसके अलावा टीम के असिस्टेंट कोच कार्ल हूपर का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी टीम की जीत देख इमोशनल हो जाते हैं.


शमर जोसेफ ने वेस्टइंडीज़ के लिए किया कमाल


अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलियाई के लिए काल बने. शमर ने मुकाबले में कुल 8 विकेट झटके. पहली पारी में  शमर ने 1 विकेट लिया. लेकिन दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज़ पर मौजूद थी, तब शमर ने 7 विकेट झटके और मुकाबले को वेस्टइंडीज़ के खाते में डाल दिया. दूसरी पारी में शमर ने चोटिल अंगूठे के साथ बॉलिंग कराई थी. इससे पहले बैटिंग के दौरान उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को दिया जीत का फॉर्मूला! अगर ऐसा होता तो हैदराबाद में नहीं मिलती हार?