India vs England 1st Test: इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन दूसरी पारी में टीम लड़खड़ा गई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए था. इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर मोहम्मद सिराज का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना था तो उनकी जगह एक अच्छा बैटर प्लेइंग इलेवन में रख सकते थे.


पार्थिव ने स्पिनर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जियो सिनेमा पर कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि तीन स्पिनर्स काफी थे. लेकिन मैं अलग तरह से सोचता हूं. आपने सिराज को मैच में सिर्फ 6-7 ओवर्स दिए. अक्षर पटेल को कुलदीप यादव से पहले मौका दिया गया. उनकी बैटिंग भी अच्छी है. ऐसा रोहित ने मैच से पहले बताया था. अगर आपके वैरायटी चाहिए तो कुलदीप को चुनना चाहिए था. आप सिराज की जगह एक प्योर बैटर टीम में रख सकते थे. आपके पास एक्स्ट्रा बैटर रहता तो यह अच्छा होता.''


टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सिराज को सिर्फ 4 ओवर्स दिए. उन्होंने इस दौरान 28 रन दिए. वहीं सिराज को दूसरी पारी में 7 ओवर मिले. उन्होंने इस दौरान 22 रन दिए और 1 मेडन ओवर निकाला. अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 13 ओवर किए और 2 विकेट लिए. उन्होंने इस दौरान 33 रन दिए. अक्षर ने दूसरी पारी में 16 ओवर किए और 74 रन दिया. इस दौरान एक विकेट भी निकाला. अक्षर ने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे. टीम इंडिया को इस मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टीम इंडिया की हार के बाद कोच द्रविड़ ने खिलाड़ियों का किया बचाव, हैदराबाद टेस्ट को लेकर बतायी कमी