Ben Stokes Statement: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 28 रनों से हराया, जो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबला जीतने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब से उन्होंने कप्तानी शुरू की है, तब से ये उनकी सबसे बड़ी जीत है. बतौर कप्तान स्टोक्स भारत में पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं. 


मैच के बाद इंग्लिश कप्तान ने कहा, "जब से मैंने कप्तानी का पद संभाला है, हमारे पास टीम के रूप में कई शानदार पल हैं. हमें कई जीत मिली हैं, हम कई शानदार मैचों का हिस्सा रहे हैं. हम जहां हैं और जिनके खिलाफ खेल रहे हैं, ये जीत शायद, 100 प्रतिशत निश्चित रूप से हमारी सबसे बड़ी जीत है. बतौर कप्तान यहां आना मेरा पहली बार है."


इंग्लिश कप्तान ने बताया कि कैसे उन्होंने पहली पारी और मैदान पर रोहित शर्मा को देखकर सीखा. स्टोक्स ने कहा, "मैं अच्छा ऑब्जर्वर हूं. मैंने फील्ड पर अपनी पहली पारी से सीखा. मैंने देखा भारतीय स्पिनर्स को कैसे चलाया जा रहा है, कैसे रोहित शर्मा ने फील्ड सेट की और बहुत कुछ अपनी पारी में लाने की कोशिश की. ज़ाहिर है सबके लिए रोमांचक था. टॉम हार्टले डेब्यू पर 9 विकेट ले रहा, ओली पोप अपनी कंघे की सर्जरी के बाद आ रहे हैं, सभी की ओर से शानदार प्रयास. 


स्टोक्स ने आगे कहा, "टॉम पहली बार स्क्वॉड में आया है. उसे बहुत आत्मविश्वास दिया. मैं उसे लंबे स्पेल देने के लिए तैयार था, भले जो भी हुआ क्योंकि मुझे पता कि एक प्वाइंट पर मुझे उसके पास वापस जाना पड़ेगा. हम उन लोगों को पूरी तरह बैक करते हैं जिन्हें चुना गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि उपमहाद्वीप में मैंने कई टेस्ट मैच खेले. वही जो रूट, मैंसे उससे कुछ खास पारियां देखी हैं."


 


ये भी पढ़ें...


Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राहत, ICC ने हटाया बैन