Cricket Controversy: टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरणदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने कहा है कि आर अश्विन (R Ashwin) ने पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कुलदीप यादव पर दिए बयान को गलत तरीके से लिया. उन्होंने कहा, 'मैं उस वक्त टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही था. रवि शास्त्री का कहने का मतलब था कि कुलदीप यादव विदेशों में टीम के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज हैं क्योंकि उनकी बॉलिंग स्टाइल बहुत अलग है. अश्विन ने इस बयान को गलत तरीके से लिया. शास्त्री बिल्कुल सही हैं. उनका काम हर किसी के टोस्ट पर बटर लगाने का नहीं है.'


अश्विन ने किया था यह खुलासा


अश्विन ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) द्वारा कुलदीप यादव को विदेशों में सबसे बेस्ट गेंदबाज बताने वाले बयान से उन्हें बड़ा झटका लगा था. अश्विन ने कहा था, 'मैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन उनके इस बयान ने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया था.'


कुलदीप यादव ने लिए थे सिडनी टेस्ट में 5 विकेट


कुलदीप यादव ने साल 2019 में हुए सिडनी टेस्ट में भारत के लिए 5 विकेट लिए थे. कुलदीप की इस उपलब्धि के बाद तत्कालीन कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उन्हें विदेशों में भारत का नं. 1 गेंदबाज बताया था. हाल ही में आर अश्विन ने बताया था कि उन्हें इस बयान से बड़ी ठेस पहुंची थी. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से जब आर अश्विन के खुलासे पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना था कि उनका काम किसी के टोस्ट में बटर लगाना नहीं है.


अश्विन एक महान गेंदबाज: सरणदीप सिंह


सरणदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने कहा, 'अश्विन ने महान गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में वे बेहतर गेंदबाजी करेंगे. वे टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.'