Ramiz Raja On Cristiano Ronaldo's Diet Plan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा अपने बेतुके बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. लेकिन इस बार रमीज राजा ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, रमीज राजा का कहना है कि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की डाइट National Aeronautics and Space Administration (NASA) के वैज्ञानिक सेट करते हैं. 


सोशल मीडिया पर रमीज राजा के इस बेतुके बयान का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किसी शो का नज़र आ रहा है. वीडियो में रमीज राजा को कहते हुए सुना जा सकता है, “फुटबॉल को ही ल लें, रोनाल्डो की जो डाइट प्लान है, वो NASA के साइंटिस्ट उसको सेट करते हैं.” इस वायरल वीडियो पर लोगों ने बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन भी दिए. 






एक यूज़र ने लिखा, “इसी वजह से अब ये PCB के चेयरमैन नहीं हैं.” इसके अलावा दूसरे यूज़र ने लिखा, “क्या पाकिस्तान में एजुकेशन या कॉमन सेन्स बैन है?” एक और यूज़र ने लिखा, “और ये बंदा पीसीबी का चेयरमैन था. कई लोग होंगे जो इस पर यकीन करेंगे और इसका बचाव करेंगे.” यूज़र ने हंसने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया. इसी तरह लोगों ने इस वीडियो पर दिलचस्प और फनी रिएक्शन दिए. 






















पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम में हुए तमाम बदलाव 


वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम में कई बदलाव देखने को मिले. पुरुष टीम की सिलेक्शन कमेटी में बदलाव हुआ. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिला. वहीं सबसे बड़ा चेंज कप्तान के रूप में दिखाई दिया. 2023 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले बाबर आज़म ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट का और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बनाया गया.  


 


ये भी पढ़ें...


World Cup Record: वर्ल्ड कप 2023 में जमकर हुई छक्के और शतकों की बरसात, 48 साल पुराने टूर्नामेंट में पहली बार बने कीर्तिमान