World Cup 2023 Record: वनडे वर्ल्ड कप 2023 बल्लेबाज़ों के लिए ज़्यादा सुखद रहा क्योंकि टूर्नामेंट में इस एडीशन में अब तक सबसे ज़्यादा छक्के और शतक देखने को मिले. 1975 से शुरू हुए टूर्नामेंट का 13वां एडीशन भारत की सरजमीं पर खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी. भेल ही फाइनल में भारत की हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट हो, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान हुई छक्कों और शतकों की बरसात ने फैंस का खूब मनोरंजन भी किया. 


भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 644 छक्के देखने को मिले, जो टूर्नामेंट के पिछले 12 संस्करणों से ज़्यादा है. इससे पहले इंग्लैंड की सरज़मीं पर खेले गए 2019 के वर्ल्ड कप में 463 छक्के लगे थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार बल्लेबाज़ों ने 181 ज़्यादा छक्के लगाकर नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया. रोहित शर्मा ने 2023 के टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 31 छक्के लगाए. 


इसके अलावा टूर्नामेंट में शतकों की भी बाढ़ आई. बल्लेबाज़ों ने टूर्नामेंट में कुल 40 शतक लगाए, जो टूर्नामेंट के पिछले 12 एडीशन में सबसे ज़्यादा हैं. इस बार साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज़्यादा 4 शतक जड़े. वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 3 सेंचुरी लगाईं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के युवा रचिन रविंद्र के बल्ले से भी 3 शतक निकले. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने 201* रनों की नाबाद पारी खेली थी. 


विराट कोहली रहे टूर्नामेंट के हाई स्कोरर 


गौरलतब है कि विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन स्कोर किए. भारतीय बल्लेबाज़ ने 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की शानदार औसत से 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे थे. कोहली को वर्ल्ड कप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. 765 रनों के स्कोर के साथ कोहली ने वनडे विश्व कप में एक एडीशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: देवदत्त पडिकल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया ट्रेड, LSG ने स्टार गेंदबाज़ का दिया बलिदान