PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 657 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं, जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 499 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत तीन बल्लेबाजों ने शतक का आंकड़ा पार किया. दरअसल, रावलपिंडी की विकेट पर दिग्गज लगातार सवाल कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस पर बड़ा बयान दिया है.


'वो पाकिस्तान आकर हमें बता रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट को कैसे खेलना चाहिए'


कामरान अकमल ने कहा कि इंग्लैंड ने महज सवा दिन में इतने रन बना लिए. वो आउट हो रहे थे, लेकिन स्कोर नहीं रुक रहा था. वो पाकिस्तान आकर हमें बता रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट को कैसे खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह जैसी विकेट थी, रिकॉर्ड बनना चाहिए था किसी बल्लेबाज का. ऐसी विकेट ब्रायन लारा को मिली थी, उसने 400 रन बनाए थे. कामरान अकमल कहते हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों में भी क्षमता है, वो ऐसा कर सकते थे, लेकिन नहीं कर पाए.


'दोनों टीमों ने मौका गवांया'


पाकिस्तानन के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि पहले इंग्लैंड ने मौका गंवाया, फिर पाकिस्तान ने भी ऐसा किया. इस विकेट पर रन थोड़े तेज करने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि स्कोर चलता रहता, ये 200 बॉल खेले हैं तो अब्दुला शफीक और इमाम उल हक को 170-180 रन बनाने चाहिए थे. फिर उसके पास मौका था 250-300 रन बनाने का. अगर ऐसा होता तो फिर प्रेशर इंग्लैंड पर आना था, कल का दिन भी खेलते. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद इंग्लैंड वाले इतने थके होते कि आउट भी हो सकते थे.


ये भी पढ़ें- 


AUS vs WI: पहली पारी में दोहरा, दूसरी पारी में शतक लगाकर मार्नस लाबुशेन ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड


IND vs BAN 2022: मोहम्मद शमी का बयान, कहा- चोट से ऊबर कर मजबूत वापसी करूंगा...