Rohit Sharma Axar Patel India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसमें दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. जबकि भारत ने उसे दूसरे मैच में हराया. इस सीरीज में अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी20 से पहले कप्तान रोहित ने उनकी तारीफ की है. रोहित ने कहा कि वे अक्षर को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं.


कप्तान रोहित ने अक्षर की तारीफ की. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक रोहित ने कहा, ''अक्षर किसी भी  स्टेज में बॉलिंग कर सकते हैं. इसकी वजह से मैं दूसरे गेंदबाजों को अलग-अलग परिस्थितियों में आसानी से इस्तेमाल कर पाता हूं. मैं अक्षर की बैटिंग को भी देखना पसंद करूंगा.''


दूसरे टी20 मैच में दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. इस पर रोहित ने कहा, ''यह देखकर खुशी हुई कि डीके (दिनेश कार्तिक) ने अच्छी तरह फिनिश किया. हमने डीके को मौका दिया और वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.''


गौरतलब है कि अक्षर ने अभी तक अपनी भूमिका बखूबी अदा की है. उन्होंने इस सीरीज के दो मैचों में 5 विकेट झटके हैं. अक्षर ने इस दौरान 6 ओवर किए और 30 रन दिए. उनका औसत 6 रहा है. वे इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. कार्तिक की बात करें तो उन्होंने दूसरे टी20 मैच में 8वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा था. इस तरह भारत ने यह मैच जीत लिया था.


यह भी पढ़ें : Deepti Sharma के रन आउट करने पर हरमनप्रीत ने दी प्रतिक्रिया, सपोर्ट में कही दिल खुश कर देने वाली बात


Duleep Trophy 2022: Jaydev Unadkat बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जानें बॉलिंग में कैसा रहा प्रदर्शन