भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और टीम इंडिया के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव अब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी नज़र आएंगे. इस बात का ऐलान खुद दिग्गज कपिल देव ने किया. कपिल देव ने ट्विटर पर लिखा 'मैं आ रहा हूं' और फिर उसके साथ अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक शेयर किया.


टीम इंडिया के दिग्गज कपिल पाजी ने पहले से ही ट्विटर पर मौजूद हैं जहां पर वो अकसर अपने मन की बात फैंस के साथ साझा करते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया के बढ़ते वर्चस्व की वजह से अब वो अपनी बात इंस्टाग्राम के माध्यम से भी फैंस तक पहुंचाएंगे.

कपिल ने आज ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने टर्नब्रिज वेल्स में खेली गई पारी का ज़िक्र किया और उस पारी में इस्तेमाल किए गए बल्ले को भी दिखाया.

आपको बता दें कि साल 1983 में विश्व कप में ज़िम्बाबवे के खिलाफ मैच में एक समय भारतीय टीम ने 71 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद कपिल देव मैदान पर आए और भारतीय टीम के लिए मैच का नक्शा ही बदल दिया. कपिल ने उस समय मुश्किल हालात में आकर 138 गेंदों में 175 रनों की ऐसी विध्वंसक पारी खेली कि टीम इंडिया को 60 ओवरों में 266 रनों तक पहुंचा दिया.

उस पारी में कपिल देव ने 16 चौके और 6 छक्के भी जमाए थे.

इसके बाद ज़िम्बाबवे की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 235 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी और टीम इंडिया को इस मुकाबले में शानदार जीत मिली थी.

देखें वीडियो: 




कपिल देव अब अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर किस तरह की बातें साझा करेंगे ये तो जानकारी नहीं है. लेकिन भारतीय क्रिकेट और कपिल देव के फैंस को अब यहां कपिल से जुड़ी हुई चीज़ें ज़रूर मिलेंगी.