WORLD RECORD: गेंदबाज़ ने 24 गेंदों में झटके 7 विकेट, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
ABP News Bureau | 08 Aug 2019 12:05 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार कॉलिन एकरमैन टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
बीते दिन वाइटेलिटली ब्लास्ट में खेले गए लीसेस्टरशर और वारविकशर के बीच खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के स्टार और लीसेस्टरशर टीम के कप्तान कॉलिन एकरमैन ने कमाल कर दिया है. कॉलिन अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने वारविकशर के खिलाफ मुकाबले में 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 55 रनों से शानदार जीत भी दिला दी. कॉलिन एकरमैन अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड समरसेट के गेंदबाज़ अरुल सुपिया के नाम था. जिन्होंने साल 2011 में ग्लेमॉर्गन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट झटके थे. इस मुकाबले में लीसेस्टरशर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए. इस स्कोर में स्विन्डेल्स ने 63 रनों की अहम पारी खेली. उनके अलावा हिल ने भी 28 गेंदों पर 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके जवाब में खेलने उतरी वारविकशर की टीम एकरमैन की घातक गेंदबाज़ी के आगे महज़ 134 रनों पर ढेर हो गई. उनके लिए हेन ने 61 रनों की पारी खेली. लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टिकने में नाकामयाब रहे. इस ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमैन ये प्रदर्शन सिर्फ डॉमेस्टिक क्रिकेट में ही नहीं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सर्वश्रेष्ठ है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज़ आज तक 6 से अधिक विकेट नहीं ले पाया है. अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है. जिन्होंने साल 2012 में ज़िम्बाबवे के खिलाफ 4 ओवरों में 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. देखें वीडियो: