Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम इस सीजन अलग ही लय में दिखाई दे रही है. हर मैच में उनके लिए एक नया खिलाड़ी मैच विनर साबित हो रहा है. वहीं गुजरात टाइटंस की हालत खराब है. 


इस सीजन अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स कोई मैच नहीं हारी है. चार जीत के साथ संजू सैमसन की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं शुभमन गिल की टीम पांच मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. गुजरात ने मुंबई और हैदराबाद को मात दी है. 


मिलर की हो सकती है वापसी, इस खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका 


डेविड मिलर के चोटिल होने के बाद से गुजरात का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर दिखाई दे रहा है. ऐसे में आज हार की हैट्रिक से बचने के लिए शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं. आज अभिनव मनोहर या शाहरुख खान को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. वहीं शरथ बीआर की टीम से छुट्टी हो सकती है. इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे विजय शंकर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 


बिना किसी बदलाव के उतर सकती है राजस्थान 


राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. हालांकि, किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही संजू सैमसन बदलाव कर सकते हैं और अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है. संदीप शर्मा चोट की वजह से पिछले दो मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वह आज भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में राजस्थान विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकती है.


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल. 
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे. 


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन/मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और स्पेनसर जॉनसन. 
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा