Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने साल 2017 में भारत के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच था. पंत अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 4,000 से भी अधिक रन बना चुके हैं. जब पंत का डेब्यू हुआ तब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हुआ करते थे. शास्त्री को खुले मिजाज के व्यक्ति के रूप में देखा जाता है और इसी अंदाज ने ऋषभ पंत को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने में मदद की है. अब रविचंद्रन अश्विन ने 2021 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान एक टेस्ट मैच के बड़े राज पर से पर्दा उठाया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रवि शास्त्री के साथ चर्चा करते हुए चेन्नई में हुए टेस्ट की रोचक घटना बताई है.


'अरे यार छोटू, इधर मत मार...'


याद दिला दें कि 2021 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी. उस समय चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. रविचंद्रन अश्विन ने रवि शास्त्री के साथ चर्चा के समय उस मुकाबले को याद करते हुए बताया, "मुझे याद है जब आप चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत से बात कर रहे थे. ऋषभ पंत बहुत अलग किस्म के व्यक्ति हैं और बहुत खास हैं. वो जैक लीच की गेंद पर बार-बार फील्डर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे. आपने उनसे अगले दिन बात की, 'अरे यार छोटू, इधर मत मार ना यार. रिवर्स स्वीप मार.'"


अश्विन ने रवि शास्त्री से कहा कि उनका स्वभाव ऐसा नहीं है कि वो इस तरह के खतरे भरे शॉट खेलने की सलाह दें. तो भला उस दिन उन्होंने पंत को रिवर्स स्वीप खेलने के लिए क्यों कहा था. इस पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने कहा कि अगर वो ऋषभ पंत को वह शॉट खेलने से मना करते, तो यह उनके स्वभाव के उलट हो जाता. मना करने के बावजूद वो शायद इसी शॉट को बहुत ज्यादा बार खेलते.


पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया


2020-2021 बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत ने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. उस समय भी शास्त्री ने पंत का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा था कि चेतेश्वर पुजारा नई गेंद की जमकर कुटाई कर रहे हैं. वो 7 चौके लगा चुके हैं, लेकिन पंत का स्टाइल, रवि शास्त्री को बोर कर रहा था. उस समय भी शास्त्री ने पंत को रिवर्स स्वीप खेलने की सलाह दी थी.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे, बारिश ने धोया मैच तो जानें किसे फाइनल में मिलेगी जगह