Justin Langer Interested In Indian Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं. मौजूदा वक़्त में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच हैं. द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा. अब द्रविड़ को रिप्लेस करने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर उत्सुक दिखाई दिए.


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिग लैंगर ने कहा कि भारतीय टीम का कोच बनना कोई साधारण बात नहीं है. लैंगर से पूछा गया कि क्या आप टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए आवेदन देंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हां, मैं काफी उत्सुक हूं. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. मैं दबाव जैसी स्थिति को समझता हूं, इसलिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय कोच के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है."


उन्होंने आगे कहा, "जहां तक टीम इंडिया की कोचिंग करने की बात है, तो यह मेरे लिए काफी असाधारण रोल हो सकता है. भारतीय क्रिकेट में काफी टैलेंट है. भारतीय टीम का कोच बनना मेरे लिए ज़ाहिर तौर पर आकर्षक होगा."


राहुल द्रविड़ भी दोबारा दे सकते हैं आवेदन


बता दें कि राहुल द्रविड़ को नवंबर, 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था. हालांकि उनका कार्यकाल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था, लेकिन बीसीसीआई ने कुछ दिनों के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था. राहुल द्रविड़ के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों का भी कार्यकाल बढ़ाया गया था. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि राहुल द्रविड़ दोबारा हेड कोच बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया का कोच कौन बनता है. 




 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश का साया, CSK को हो सकता है फायदा?