Michael vaughan on india: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद पूरी दुनिया उनकी प्रशंसा कर रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहममद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और टीम के हर प्लेयर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तो इतना आश्वस्त हैं कि उन्होंने दावा कर दिया कि भारत की बी टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाती. 

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजदगी में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में भी सिर्फ 1 बार बदलाव किया था जब हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. वरुण ने उस मैच में 5 विकेट लेकर बता दिया कि भारत के बेंच कितनी मजबूत है. अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत भी टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं खेले, इसके आलावा कई बड़े क्रिकेटर्स हैं जो टीम का हिस्सा भी नहीं थे. माइकल वॉन टीम इंडिया की स्ट्रेंथ से काफी प्रभावित हुए हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट किया और कहा कि भारत की 'बी' टीम भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच सकती थी.

सिमित ओवरों में टीम इंडिया जैसा कोई नहीं- माइकल वॉन 

माइकल वॉन ने अपने 'एक्स' (ट्विटर) पर लिखा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई. मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम भी फाइनल में पहुंच जाती. सिमित ओवरों में टीम इंडिया की स्ट्रेंथ का कोई सानी नहीं है."

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के सभी मैच बड़ी आसानी से जीते. किसी मैच में ऐसा कभी नहीं लगा कि वह हार सकती है. सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के सामने उसे जीतने के लिए कोई मुश्किल नहीं हुई. फाइनल में भी कभी नहीं लगा कि भारत यहां से मैच हार भी सकती है. दुबई की कंडीशन को देखते हुए भारत की टीम सिलेक्शन और प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन की सभी क्रिकेट दिग्गज तारीफ कर रहे हैं.