इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण (IPL 2025) का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. अब धीरे धीरे चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे प्लेयर्स भी अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़ने लगे हैं. विराट कोहली भी कुछ दिन में आरसीबी कैंप में शामिल होंगे. कप्तान रजत पाटीदार समेत अधिकतर प्लेयर्स आरसीबी कैंप में जुड़ गए हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है. साथ में ये भी बताया है कि फैंस आरसीबी की रेप्लिका जर्सी कब और कहां से खरीद सकते हैं.

आरसीबी के फैंस को ये नई जर्सी पसंद आ रही है. वैसे फैंस सोच में भी पड़ गए हैं कि आखिर फ्रेंचाइजी ने 17 मार्च से पहले जर्सी लॉन्च क्यों कर दी. आपको बता दें कि आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट 17 मार्च को होने वाला है. सभी को उम्मीद थी कि टीम उसी इवेंट में अपनी जर्सी लॉन्च करेगी.

फैंस के लिए कब उपलब्ध होगी रेप्लिका जर्सी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर बताया कि आरसीबी की ये Puma रेप्लिका जर्सी 12 मार्च से उपलब्ध होगी. फैंस आरसीबी की वेबसाइट और Puma India की वेबसाइट और एप से इन्हे खरीद सकते हैं. इनकी कीमतें भी तभी जारी होगी.

IPL 2025 का पहला मैच खेलेगी RCB

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इस सीजन का सफर 22 मार्च से करेगी, जो आईपीएल 2025 का भी पहला मैच होगा. उसके सामने पिछले साल की चैंपियन कोलकता नाइट राइडर होगी. मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.

RCB स्क्वॉड 2025

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भांडगे, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, रसिख दार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनन्दन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल.