Kevin Pietersen on England's Test Cricket: इंग्लैंड की टेस्ट टीम का प्रदर्शन हाल में बेहद निराशाजनक रहा है. इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब इंग्लैंड की टेस्ट में विफलताओं को लेकर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर तंज कसा है और कहा कि इससे बाहर आने वाले खिलाड़ियों का स्तर खराब है और यही हाल के वर्षों में देश की टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण है.


इंग्लैंड ने पिछले 17 टेस्ट में से सिर्फ एक मैच जीता है और वर्तमान में नौ टीमों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में सबसे नीचे है. वे दो जून से लॉर्डस में शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद कर रहे होंगे. उम्मीद है कि नए कप्तान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की अध्यक्षता में नए कोचिंग स्टाफ के तहत इंग्लैंड अपनी किस्मत बदल सकेगा. चार बार के एशेज विजेता पीटरसन ने उम्मीद जताई कि मैकुलम और स्टोक्स टेस्ट टीम को बेहतर रूप से पटरी पर लाने की कोशिश कर सकते हैं.


'ब्रेंडन मैकुलम की नियुक्ति से हूं खुश'


पीटरसन ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, इंग्लैंड के कोच पद के लिए ब्रेंडन मैकुलम की नियुक्ति से खुश हूं. इंग्लैंड के टेस्ट मैच कोच के रूप में मैकुलम एक बहुत ही दिलचस्प विकल्प है. मुझे लगता है कि उनका क्रिकेट का ब्रांड वही होगा जो रॉब की (इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट प्रबंध निदेशक) और बेन स्टोक्स ने सोचा है.


'खिलाड़ियों को लेना चाहिए लाभ'


उन्होंने कहा, उनको कुछ बदलने की जरूरत है और यह सकारात्मक बदलाव है. इंग्लैंड में अब बहुत अनुशासन होगा, लेकिन स्वाभाविक रूप से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. खिलाड़ी भी बिना डरे अपने स्वभाविक गेम खेल सकेंगे. मैकुलम भी इंग्लैंड की हालिया विफलताओं से डरे नहीं. वह केवल सकारात्मकता चीजों के बारे में सोचे और आगे बढ़े. पूर्व क्रिकेटर ने उम्मीद जताई कि मैकुलम अपने इंग्लैंड के कोचिंग कार्यकाल के दौरान अपने खिलाड़ी से अधिक लाभ लेना चाहेंगे.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे


CSK vs RR: राजस्थान से मिली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी?