Shane Warne Picks Top Test Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि आखिर कैसे यह बल्लेबाज वर्तमान परिदृश्य में बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं. वॉर्न ने टॉप बल्लेबाजों में एक भारतीय खिलाड़ी को भी शामिल किया है. आइए जान लेते हैं कि उन्होंने किन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया है. 


1. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शेन वॉर्न ने फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक स्मिथ हर परिस्थिति में बढ़िया गेंदबाजों के खिलाफ भी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. हालांकि एशेज के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ फ्लॉप रहे थे और केवल 12 रनों का योगदान दे पाए. 


2. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है. शेन वॉर्न के मुताबिक रूट ने इस कैलेंडर ईयर में 6 शतक लगाए हैं और वह वह बढ़िया फॉर्म में नजर आ रहे हैं. एशेज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने 89 रनों का योगदान दिया था. हालांकि इंग्लैंड की टीम यह मैच हार गई. 


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले तीन दिन के क्वारंटीन में टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल


3. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है. शेन वॉर्न के मुताबिक विलियमसन हमेशा टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. गौरतलब है कि इसी साल आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी (WTC) का पहला खिताब जीता था. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. 


4. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को शेन वॉर्न ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है. उनका मानना है कि पिछले कुछ समय से कोहली का बल्ला चल नहीं रहा और इसी वजह से उनका पायदान थोड़ा नीचे खिसक गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के मुताबिक कोहली टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. 


WTC: पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में ऊपर पहुंची, भारत को लगा बड़ा झटका


5. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्नस लाबुशाने को शेन वॉर्न ने इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा है. लाबुशाने ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 74 रनों का अहम योगदान दिया था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबाव बना दिया और मैच अपने नाम कर लिया. लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.