IND vs SA Series 2021: भारतीय टीम (IND) आगामी 15 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर  रवाना हो सकती है. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी. टेस्ट सीरीज के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. फिलहाल वनडे टीम का ऐलान नहीं हुआ है और जल्द ही बोर्ड इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है. इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज आपको ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. 


1. ऋतुराज गायकवाड़


आईपीएल 2021 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक में पिछले कुछ मुकाबलों में तीन शतक जड़ चुके हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में दावेदारी ठोंक दी है. देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई इस युवा बल्लेबाज को मौका देगा या नहीं. 


WTC: पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में ऊपर पहुंची, भारत को लगा बड़ा झटका


2. वेंकटेश अय्यर


आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैचों में जीत दिलाने वाले वेंकटेश अय्यर की शानदार फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है. अय्यर ने रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. अब तक 4 मैचों में 348 रन बना चुके हैं. खास बात यह है कि वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी से भी प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. 


Rajinikanth Birthday: हरभजन सिंह ने सुपरस्टार रजनीकांत को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, सीने पर बनवाया टैटू