Matthew Hayden On Bhuvneshwar Kumar: मंगलवार को पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह 3 T20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे हो गई है. हालांकि, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव करने में नाकामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 61 जबकि मैथ्यू वेड ने नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के 8 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 101 रन बना डाले.


भुवनेश्वर कुमार ने खराब गेंदबाजी नहीं की- मैथ्यू हेडन


दरअसल, एशिया कप 2022 से अब तक भारतीय डेथ बॉलिंग परेशानी का सबब रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पारी का 19वां ओवर किया, लेकिन इस ओवर में 16 रन बने. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भारतीय तेज गेंदबाज का बचाव किया है. मैथ्यू हेडन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भुवनेश्वर कुमार ने खराब गेंदबाजी की. मेरा मानना है कि मैथ्यू वेड शानदार फिनिशर हैं, उन्होंने मैच को शानदार तरह से फिनिश किया. डेथ ओवरों में ऐसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार का पहला रोल शुरूआती ओवरों में विकेट निकालना है, न कि डेथ ओवर में बॉलिंग करना.


ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन बनाकर जीता मैच


वहीं, भारतीय पारी की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. जबकि ओपनर केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 55 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाज इस टार्गेट को डिफेंड नहीं कर पाए. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. जबकि आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


WTC Final Venues: इंग्लैंड में ही होंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो फाइनल, 'दी ओवल' और 'लॉर्ड्स' को मिली मेजबानी


Raju Srivastava Death: दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि, सहवाग-धवन ने किया ट्वीट