इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल साल 2020 के 13वें सीजन के लिए नीलामी खत्म हो चुकी है. इस दौरान सभी फ्रैंचाइजी ने अपनी अपनी टीम में खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है. सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर कई बातें हो रही हैं. क्योंकि इस टीम ने 9 खिलाड़ियों को तो खरीदा ही साथ में इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी यानी की पैट कमिंस को भी अपनी टीम में 15.50 करोड़ रूपये में अपना बनाया.


कमिंस आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया जिन्हें साल 2018 के सीजन में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. कमिंस के अलावा केकेआर ने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयॉन मोर्गन को भी अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा टीम में टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी और वरूण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया.


नीलामी को देखते हुए मुंबई इंडियंस के पेसर गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन ने कहा है कि इस नए एडिशन में सभी टीमें काफी मजबूत है और एक दूसरे को जमकर टक्कर देंगी.

मिचेल ने ट्वीट किया कि, '' मैंने एमआई पलटन में जगह बना ली है. लेकिन बाकी दूसरी टीमें कितनी मजबूत है.'' इसके बाद एक फैन ने मिचेल के पोस्ट पर कमेंट कर कहा कि इस साल की सबसे मजबूत टीम केकेआर है. इसके बाद न्यूजीलैंड के इस पेसर ने लिखा कि, क्या बात कर रहे हो? लगता है तुम कुछ और ही पी रहे हो? इसके बाद फैन ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

बता दें कि एक तरफ मुंबई के पास जहां 6 खिलाड़ी हैं तो वहीं केकेआर ने इस बार 9 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए हैं. चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास कई खिलाड़ी हैं ऐसे में उन्होंने इस आईपीएल नीलामी में ज्यादा खिलाड़ी नहीं लिए.