लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इन दिनों खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इसी हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं.  इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर इयोन मोर्गन की जगह टीम के कप्तान बन सकते हैं. यह जानकारी द गार्जियन की एक रिपोर्ट में दी गई है. 


कप्तान के रूप में अपने समय में इंग्लैंड की सफेद गेंद को बदलने का श्रेय 35 वर्षीय मॉर्गन ने 2019 में विश्व कप जीतने के बाद से एक अकेला शतक बनाया है और नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए दो एकदिवसीय मैचों में बुरी तरह विफल रहे थे.


दूसरी ओर, बटलर आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे. साथ ही फाइनल में राजस्थान रॉयल्स का मार्गदर्शन करने के बाद सीरीज में डच के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे क्योंकि उन्होंने 70 गेंदों पर नाबाद 162 रन बनाए थे.


मोर्गन ले सकते हैं संन्यास


रिपोर्ट में कहा गया है, "क्या मोर्गन को एक या दोनों प्रारूपों पर अपना समय देना चाहिए, उम्मीद है कि जोस बटलर कप्तान के रूप में कदम रखेंगे, बटलर 2015 से उप-कप्तान रहे और 13 बार टीम का नेतृत्व किया. साथ ही मोईन अली भी टीम में शामिल हो सकते हैं."


जब से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर 50 ओवर का विश्व कप जीता है, मोर्गन तब से अपनी फार्म में नहीं है. उन्होंने अगस्त 2020 से दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में 26 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया, जबकि 2019 में विश्व कप खिताब जीतने के बाद से उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक शतक बनाया जड़ा था.


अगर मोर्गन इसी हफ्ते संन्यास का एलान कर देते हैं तो भारत के खिलाफ अगले महीने होने लिमिटिड ओवर सीरीज में इंग्लैंड की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है.


Hardik Pandya: कप्तानी डेब्यू में पांड्या ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली-रोहित भी नहीं कर सके ऐसा