ENG Vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. पहले दो वनडे अपने नाम कर चुकी इंग्लैंड की टीम की नज़रें सीरीज में क्लीन स्वीप पर होंगी. इसके साथ ही वर्ल्ड कप सुपर लीग में भी इंग्लैंड आखिरी वनडे जीतकर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की टीम आखिरी वनडे को जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.


कोरोना वायरस के कहर के बीच इंग्लैंड और आयरलैंड की सीरीज से चार महीने के अंतराल पर वनडे क्रिकेट की वापसी हुई है. पहले मैच में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को महज 172 रन की चुनौती दी थी, जिसे मेजबान टीम ने बेहद आसानी से 6 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.


दूसरे वनडे मैच में हालांकि आयरलैंड के प्रदर्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिला. आयरलैंड ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 212 रन की चुनौती रखी. बेयरस्टो की 81 रन की पारी के बावजूद इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 137 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन सैम और वेली ने मिलकर टीम को चार विकेट से जीत दिला दी.


इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हुई है. इस लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वर्ल्ड कप सुपर लीग का अंत होने तक जो टीमें टॉप 7 पायदान पर रहेंगे उन्हें 2023 के वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल जाएगी. हालांकि बाकी टीमों के पास वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका भी होगा.


बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च से बाद 129 दिन तक कोई वनडे मैच नहीं खेला गया था. 30 जुलाई को दोनों देशों के बीच खेले गए पहले मैच से वनडे क्रिकेट की वापसी हुई.


ENG Vs PAK: दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है पाकिस्तानी टीम, कोच ने दिए संकेत