कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को नुकसान होना जारी है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में होने वाली ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सहमति से यह फैसला लिया. इस सीरीज के रद्द होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.


अक्टूबर में दोनों देशों के बीच तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज खेली जाने थी. सीरीज के मैचों का आयोजन 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को होना था. इस सीरीज का आयोजन 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र अहम था. लेकिन आईसीसी पिछले महीने ही इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को रद्द कर चुका है.



इससे पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में खेली जाने वाली ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को रद्द किया जा चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का आयोजन दोबारा होगा या नहीं यह अब तक तय नहीं हो पाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत से दिसंबर-जनवरी के दौरे पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेलने की अपील की.


चार महीने से मैदान पर नहीं उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने 13 मार्च के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने के कयास लगाए जा रहे हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज की तारीखें तय होना बाकी है.


अपने होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम नवंबर के अंत में खेलते हुए दिखाई दे सकती है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 21 नवंबर से 25 नवंबर के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके बाद 3 दिसंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इस महीने न्यूजीलैंड और जिम्बॉब्वे के साथ खेली जाने वाली सीरीज को रद्द कर दिया था.


चूंकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अब नवंबर के अंत तक किसी भी इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नहीं लेना है, इसलिए दोनों टीमों के क्रिकेटर्स 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.


IPL 2020: यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई पहुंचेंगे सीएसके के खिलाड़ी, सभी का होगा कोरोना टेस्ट