ENG Vs PAK: दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है पाकिस्तानी टीम, कोच ने दिए संकेत

एबीपी न्यूज़   |  04 Aug 2020 10:04 AM (IST)

ENG Vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 अगस्त से शुरू होने जा रही है.

ENG Vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट मैच में दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. पाकिस्तान की टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने इस बात के संकेत दिए हैं. हालांकि दो स्पिनर्स को उतारने का फैसला मैच से ठीक पहले ही लिया जाएगा.

मिस्बाह ने कहा कि मैदान की स्थिति को देखते हुए वह टीम में मौजूद तीन स्पिनरों में से दो को खेला सकते हैं. टीम के पास यासिर शाह, शादाब खान और कासिफ भाटी के रूप में तीन स्पिनर हैं. मिस्बाह ने कहा, 

हमें दो स्पिनर खेलाने हैं या नहीं इसे लेकर हम पिच तथा मौसम की स्थिति पर नजरें रखेंगे. यह संभावना है और हमारे लिए अच्छी बात है.-

मिस्बाह उल हक ने पहले टेस्ट के दौरान पिच से मदद मिलने की उम्मीद जताी है. उन्होंने कहा, 

पिच और मौसम की स्थिति हो सकता कि हमें मदद करे लेकिन फिर भी आपको अपने प्लान को अच्छे से लागू करना पड़ता है.-

पाकिस्तान एक महीने से ज्यादा से इंग्लैंड में और कोच ने कहा है कि टीम यहां की स्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो गई है. कोरोनावायरस के कारण खेल रुकने के बाद से पाकिस्तान की यह पहली सीरीज है. हालांकि इंग्लैंड की टीम ने पिछले महीने खेली गई टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज तो 2-1 से मात दी है.

मिस्बाह उल हक का मानना है कि लंबे ब्रेक के बावजूद पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इंग्लैंड दौरे पर सिलेक्ट की गई टीम को लेकर हालांकि दिग्गज खिलाड़ियों ने निशाना साधा है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान टीम में इतने तेज गेंदबाजों को जगह नहीं दी जानी चाहिए थी.

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज रद्द, आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे दोनों टीमों के खिलाड़ी
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.