Ranji Trophy: मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच जारी है. मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 341 रन बनाए, जिसके जवाब में बंगाल की टीम 273 रनों पर सिमट गई. मध्य प्रदेश की तरफ से हिमांशु मंत्री ने 165 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, इसके अलावा अक्षत रघुवंशी ने 81 बॉल पर 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रनों का योगदान दिया. मध्य प्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय ने 34 और में 61 रन देकर 3 विकेट निकाले. इसके अलावा सारांश जैन को 3 जबकि पुनीत दाते को 1 विकेट मिला.


शाहबाज अहमद ने खेली शतकीय पारी


बंगाल को लिए मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने शतकीय पारियां खेलीं. इससे पहले शाहबाज अहमद ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए. इसके अलावा प्रदीप्त प्रमानिक ने भी 4 विकेट लिए. शाहबाज अहमद ने रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, पुनीत दाते और कुमार कार्तिकेय को अपना शिकार बनाया. वहीं, शाहबाज अहमद ने बल्लेबाजी करते हुए 209 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके लगाए.


बंगाल के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 281 रन बनाए. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ओर से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 79 रनों की पारी खेली, जबकि आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने 82 रन बनाए. इस तरह अब बंगाल (Bengal) को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 350 रन बनाने होंगे.


ये भी पढ़ें-


Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी


IND vs SA 4th T20: विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, टिम साउदी को पीछे छोड़ने का मौका