Hardik Pandya Cricket Journey: ‘मुझे उन्हें देखना पसंद है. मैं यह देखना चाहता हूं कि वे किस तरह चलती हैं.' महिलाओं के लिये कही गई ये बातें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की उन ढेर सारी टिप्पणियों में से एक थी जो उन्होंने जनवरी 2019 में 'कॉफी विथ करण' टीवी शो में कही थी. इन अभद्र टिप्पणियों से ऐसा बवाल मचा था कि हार्दिक पूरी तरह से बैकफुट पर आ गए थे. बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक को फटकार लगाई थी और उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था. हार्दिक को इन टिप्पणियों के लिये सार्वजनिक तौर पर माफीनामा भी लिखना पड़ा था. यह वह समय था जब लग रहा था कि महिलाओं के संबंध में कही गई ये बातें उनका करियर ले डूबेंगी. 


इस विवाद से हार्दिक की छवि के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट की छवि को भी बहुत नुकसान हुआ था. सोशल मीडिया पर तो हार्दिक के क्रिकेट खेलने पर बैन लगाने तक की मांगे उठने लगी थीं. बहरहाल, वो दौर बीत गया. हार्दिक ने इस विवाद से सबक सीखा और कभी किसी शो में ऐसी बातें नहीं की. न ही वे किसी ऐसे शो में नजर आए. उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया और अब बीते ढाई सालों में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि हार्दिक को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिल गई. उनका यह दिलचस्प सफर कैसा रहा, यहां पढ़िये..


2013 में घरेलू क्रिकेट में किया डेब्यू
19 साल की उम्र में ही हार्दिक पांड्या को घरेलू क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया था. 17 मार्च 2013 को उन्होंने बड़ौदा के लिये मुंबई के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. यहां से हार्दिक का सफर कुछ ऐसा शुरू हुआ कि उन्हें इस एक साल में ही बड़ौदा की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका भी मिल गया. 2013 से 2015 के बीच हार्दिक ने घरेलू क्रिकेट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया. नतीजा यह हुआ कि 2015 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL में चुना और फिर इसके बाद उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत हो गई.


IPL के पहले ही सीजन में चमके
हार्दिक ने साल 2015 में IPL डेब्यू किया. इस साल उन्हें 9 मैच खेलने का मौका मिला. गेंदबाजी में तो उनके हिस्से एक ही विकेट आया लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कर अपना दमखम दिखा दिया. उन्हें इस सीजन में कम ही बल्लेबाजी करने को मिली लेकिन जब भी मिली तब उन्होंने आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाए. IPL 2015 में हार्दिक ने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 2015 के इसी प्रदर्शन ने उन्हें जनवरी 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिलाया.


डेढ़ साल के अंदर-अंदर तीनों फॉर्मेट में हो गया डेब्यू
26 जनवरी 2016 में हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन और फिर IPL 2016 में भी लाजवाब खेल ने उन्हें 16 अक्टूबर 2016 को वनडे डेब्यू का मौका दिलाया. जब वनडे में भी हार्दिक ने अपना दमखम साबित कर दिया तो जुलाई 2017 में उन्हें टेस्ट कैप भी मिल गई.


टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद बढ़ गई थी हार्दिक की परेशानी
टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी बन चुके हार्दिक पांड्या के लिये साल 2021 इतना अच्छा साबित नहीं हुआ था. वह बमुश्किल गेंदबाजी करते देखे गए थे. टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन में और गिरावट आ गई थी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें अनफिट घोषित किया गया और फिर करीब 5 महीने तक वह क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक के इंटरनेशनल करियर पर यहां विराम लग सकता है क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा जैसे कई युवा खिलाड़ी बेहतर कर रहे थे.


IPL 2022 ने हार्दिक को बना दिया फिर से हीरो
IPL 2022 के पहले तक हार्दिक जहां पूरी तरह हाशिये पर देखे जा रहे थे वहीं इसके बाद उन्हें बिल्कुल नये अवतार में देखा जाने लगा है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में कमजोर समझी जा रही गुजरात टाइटंस को चैंपियन तो बनाया ही साथ ही गेंद और बल्ले से भी लाजवाब प्रदर्शन किया. हार्दिक ने इस सीजन 487 रन जड़े और 8 विकेट भी चटकाए. कई मौकों पर उन्होंने मैच विजेता पारी खेली. उनके इसी प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी कराई और अब आयरलैंड दौरे पर उन्हें बतौर कप्तान टीम में शामिल किया गया है.


ऐसा रहा है अब तक हार्दिक का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक पांड्या ने अब तक 57 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उन्होंने 42 विकेट चटकाए 624 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 147.51 का रहा है. वनडे में हार्दिक और ज्यादा सफल रहे हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 63 मैचों में 57 विकेट चटकाए हैं और 1286 रन बनाए हैं.  वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत करीब 33 रन का रहा है. टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक इतने कारगर साबित नहीं हो पाए हैं. अब तक उन्हें 11 टेस्ट खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने 17 विकेट लिये हैं और 532 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें..


ODI Rankings: पाक के इमाम उल हक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, गेंदबाजी में बुमराह से आगे निकले शाहीन अफरीदी  


Shahid Afridi ने साधा Virat Kohli पर निशाना, बोले- 'फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं या बस टाइम पास...'