Year Ender 2022: इस साल यानी 2022 में इंग्लैंड (England Cricket team) की टीम क्रिकेट जगत में चारों तरफ छाई रही है. टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल मिनी ऑक्शन तक खूब सुर्खियां बटोरी. आईपीएल ऑक्शन 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. आइए जानते हैं 2022 में इंग्लिश टीम ने किन अहम मौकों पर जीत दर्ज की.


भारत को हराया टेस्ट


2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को मात दी थी. ऐजबेस्टन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 7 विकटों से जीत दर्ज की थी. यह मैच कोविड के चलते टल गया था और इसे 2022 में खेला गया था. 
 
पाकिस्तान को घर में हराई टी20 और टेस्ट सीरीज़


इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को पहले 7 मैचों की टी20 सीरीज़ में शिकस्त दी. पाकिस्तान के में खेली गई इस सीरीज़ में इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में इंग्लैंड ने 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 


बनी टी20 चैंपियन


इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया. शानदार लय में दिखने वाली इंग्लैंड की टीम ने पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकटों से हराया, इसके बाद फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की. 


आईपीएल ऑक्शन में इंग्लिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा


आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में भी इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. इसमे सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपय की कीमत देकर खरीदा. सैम कर्रन आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इसके अलावा बेन स्टोक्स को भी इस नीलामी में 16.25 करोड़ रूपए में खरीदा गया. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया.


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, खराब परफॉर्मेंस बन सकती है वजह