IND vs SL: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी, मंगलवार से होगी. सीरीज़ में कुल तीन मैच खेले जाने हैं. अभी सीरीज़ के लिए बीसीसीआई की तरफ से टीम का ऐलान नहीं किया है. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पर तलवार लटकी हुई है. माना जा रहा है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए बाहर कर दिया जाएगा. 


खराब परफॉर्मेंस बनेगी वजह


केएल राहुल की लगातार खराब परफॉर्मेंस उनके लिए मुसीबत बन सकती है. हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भी राहुल नाकाम दिखाई दिए थे. इस साल तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 30 से उपर नहीं गया है. उनके इस परफॉर्मेंस को देखते हुए उनका टीम से बाहर होना तय लग रहा है. राहुल की जगह टीम में स्टार ओपनर बल्लेबाज़ ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाया था.


2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन


इस साल टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने 4 मैचों की 8 पारियों में 17.12 की औसत से 137 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. वहीं 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 27.88 की औसत से 251 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 16 मैचों में 28.93 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. 


गौरतलब है कि राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज की है. टीम ने 2-0 से सीरीज़ जीती है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में भी भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में जीत दर्ज की थी.  


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: निकोलस पूरन मिनी ऑक्शन में रहे वेस्टइंडीज के सबसे महंगे प्लेयर, क्रिस गेल ने मांगा अपना उधार पैसा!